BS6 Jawa 42 and Classic Launch : भारत में 1 अप्रैल 2020 से पहले सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करने में लगी हैं, जिसमें अब क्लासिक लेजेंड्स कंपनी जावा ने हाल ही में Jawa 42 और Classic मॉडल के BS6 कंम्पलाइंट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नई बीएस6 बाइक्स वर्तमान मॉडल के मुकाबले 9,928 रुपये महंगी हो गई हैं। वहीं वैरिएंट के आधार पर कीमतों में कम से कम 5,000 रुपये तक की बढ़त देखी गई है।

बता दें, BS6 Jawa 42 और क्लासिक मॉडल दोनों सिंगल चैनल और डुअल चैनल ABS वेरिएंट में उपलब्ध हैं। जिसमें BS6 Jawa 42 सिंगल चैनल ABS ट्रिम के लिए कीमत 1.6 लाख रुपये जबकि BS6 Jawa Classic सिंगल ABS ट्रिम के कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है। फिलहाल इन बाइक्स की डिलीवरी को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि BS6 Jawa 42 और Classic की डिलीवरी अप्रैल से शुरू की जाएगी।

Jawa 42 और Jawa Classic में समान 293cc का सिंगल सिलेंडर युक्त फोर स्ट्रोक इंजन मिलता है,जो 27 Bhp की पीक पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन के लिए एक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। बता दें, कंपनी जल्द ही क्लासिक लेजेंड्स पेराक की भी डिलीवरी शुरू करने की तैयारी में है। Jawa Perak भारत में सबसे कम कीमत वाली बॉबर मोटरसाइकिल होगी।

जावा पेराक में 332cc का इंजन दिया जाएगा, जो 31 Bhp की पावर और 32 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें 293cc मोटर के समान ही 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा। पेराक की डिलीवरी 1 अप्रैल 2020 से शुरू की जा सकती है। बता दें, इस शानदार नई मोटरसाइकिल की बुकिंग कुछ महीने पहले शुरू हुई थी, जिसके लिए कीमत 1,94,500 एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई हैं।