BS6 TVS NTorq Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए अपनी नई स्कूटर TVS NTorq को लांच करने की तैयारी कर रही है। लेकिन इस स्कूटर के लांच से पहले ही इसके फीचर्स, तकनीक और अन्य जानकारियां सामने आई हैं। कंपनी इस स्कूटर में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग कर रही है, जिससे इसके परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों पर सकारात्मक देखने को मिलेगा।
जानकारी के अनुसार नई BS6 TVS NTorq में कंपनी ने 124.79cc की क्षमता के सिंगल-सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो 5,500 rpm पर 10.5Nm का टॉर्क और 7,500 rpm पर 9.4PS की पीक पावर प्रदान करता है। BS6 स्कूटर में कार्बोरेटर सिस्टम के स्थान पर कंपनी फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया गया है। हालांकि इसके BS4 मॉडल के मुकाबले इसके पावर आउटपुट में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।
TVS NTorq ऑटोमेटिक स्कूटर सेग्मेंट में खासी मशहूर है। कंपनी ने इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, जिसमें SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम, ब्लूटूथ-अनेबलड इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है जो नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क की गई लोकेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल अलर्ट, मिस्ड कॉल अलर्ट, ऑटो रिप्लाई एसएमएस जैसे फीचर्स प्रमुख हैं।
क्या होगी कीमत: हालांकि अभी आधिकारिक लांच से पहले इसकी कीमत के बारे में पुष्टी करना मुश्किल है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 65,975 रुपये हो सकती है। जो कि मौजूदा BS4 मॉडल की तुलना में 6,513 रुपये ज्यादा है। ये स्कूटर अपने खास स्पोर्टी लुक और डिजाइन के चलते युवाओं के बीच खासी मशहूर है।