TVS Jupiter Offer: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motors ने हाल ही में बाजार में अपने मशहूर स्कूटर TVS Jupiter को नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इस स्कूटर में नए फीचर्स और तकनीक के साथ ही नए लुक और डिजाइन का भी प्रयोग किया है। अब कंपनी इस स्कूटर के साथ बेहतर फाइनेंस स्कीम भी दे रही है, जिसमें लोअर डाउन पेमेंट के साथ ही आसान मासिक किश्त (EMI) भी शामिल है, तो आइये जानते हैं इस स्कूटर और कंपनी के नए ऑफर के बारे में –
कैसी है नई स्कूटर: नई TVS Jupiter में कंपनी ने 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 7.4PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि पिछले BS4 मॉडल की तुलना में इस इंजन के पावर आउटपुट में मामूली 0.51Ps की गिरावट देखने को मिली है। लेकिन यह अंतर इतना कम है कि सामान्य तौर पर ड्राइविंग के दौरान चालक को इसका पता भी नहीं चलता है।
देती है ज्यादा माइलेज: नई Jupiter के लांच के साथ ही कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 15 प्रतिशत तक ज्यादा माइलेज प्रदान करती है। इसमें खास इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्टेड (ETFi) तकनीक का प्रयोग किया है। यह तकनीक स्कूटर के माइलेज को बेहतर बनाने में खासी मददगार साबित हो रही है।
मिलते हैं यह फीचर्स: नई TVS Jupiter में कंपनी ने डिजाइन और लुक का प्रयोग किया है। इसमें नए LED हेडलैंप, टेल लैंप, के साथ ही USB मोबाइल चार्जर और सीट के नीचे 21 लीटर की क्षमता का स्टोरेज स्पेस दिया है। इसके टॉप क्लॉसिक वैरिएंट में कंपनी ने टिंटेड वाइजर, प्रीमियम इंटीरियर पैनल और नए सीट कवर्स भी दिए हैं। जो कि स्कूटर को प्रीमियम लुक प्रदान करता है।
जहां तक ब्रेकिंग और सस्पेंसन की बात है तो नई TVS Jupiter के अगले हिस्से में टेलीस्कोपिक फोर्क और पिछले हिस्से में 3-स्टेप प्रिलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावां दोनों पहियों में 130MM का ड्रम ब्रेक और सिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम (SBT) का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि इस नए अपडेट के बाद स्कूटर के वजन में तकरीबन 1 किलोग्राम तक की गिरावट देखने को मिली है। इस स्कूटर का कुल वजन महज 109 किलोग्राम है।
क्या है फाइनेंस सुविधा: यदि आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे महज 10,999 रुपये के डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस करवा सकते हैं। इसके अलावां कंपनी महज 2,222 रुपये की मासिक किश्त (EMI) देनी होगी। यहां पर ऑफर के बारे में जो बातें बताई गई हैं वो कंपनी द्वारा इंटरनेट पर जारी किए गए एक विज्ञापन के अनुसार हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें। इस स्कूटर की कीमत 63,102 रुपये से लेकर 69,602 रुपये तक है। यह कीमत एक्स शोरूम के अनुसार दी गई है।