BS6 Suzuki V-Strom: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने आधिकारि वेबसाइट पर नई V-Strom 650 का टीजर जारी किया है। इस टीजर के साथ ही यह साफ हो गया है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी इस नई बाइक को लांच करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस बाइक की लांच की तारीख के बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट्स से कुछ नॉन अपडेटेड वाहनों को हटाकर इस बिग बाइक को शामिल किया है। जानकारों का मानना है कि Suzuki V-Strom को लॉकडाउन के खत्म होने के बाद लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक से जुड़ी तकनीकी बातों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है।
ग्लोबल मार्केट में मौजूदा मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 645 cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। जिसे नए BS6 मानक के अनुसार तैयार किया गया है। यदि इसके BS4 इंजन के पावर आउटपुट की बात करें तो यह इंजन 70 bhp की पावर और 62 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में भी कुछ फीचर्स को पिछले मॉडल से ही लिए जाएंगे।
इसमें एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्जेस्टेबल विंड स्क्रीन, ट्रैक्शन कंट्रोल, इजी स्टार्ट सिस्टम और लो आरपीएम एसिस्ट को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा इस बाइक के अगले हिस्से में 43mm का टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जाएगा। इसके अगले पहिए में 310mm का डिस्क और पिछले हिस्से में 260mm का डिस्क ब्रेक शामिल किया जाएगा। यह बाइक डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस होगी।