BS6 Suzuki Intruder Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki भारतीय बाजार में अपने व्हीलक लाइन-अप को लगातार नए मानकों के अनुसार अपडेट करने में लगी है। कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक Suzuki Intruder को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।

पिछले BS4 कार्ब्युरेटर मॉडल की तुलना में इस नई बाइक की कीमत तकरीबन 20,000 रुपये तक ज्यादा है। वहीं BS4 फ्यूल इंजेक्शन वर्जन के मुकाबले इसकी कीमत तकरीबन 13,000 रुपये ज्यादा है। बता दें कि, इस अपडेशन के बाद सेग्मेंट में पहली बार किसी बाइक की कीमत में इतना बड़ा इजाफा देखने को मिला है।

क्या हुआ है बदलाव: नई BS6 Suzuki Intruder में कंपनी ने नया इग्निशन सिस्टम, एग्जॉस्ट और ECU का प्रयोग किया गया है। जो कि बाइक के पावर आउटपुट और टॉर्क में भी बदलाव करता है। इस बाइ में कंपनी ने 155 cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि अब 13.6hp की पावर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले BS4 मॉडल की तुलना में पावर आउटपुट में कमी आई है, पिछला मॉडल 14.6hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

नए बदलाव के साथ ही इस बाइक की कीमत के साथ ही इसके वजन में भी इजाफा हुआ है। इस वजन अब तकरीबन 3 किलोग्राम तक बढ़ गया है। इसका कुल वजन 152 किलोग्राम है। यह बाइक 3 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, इसमें मैटेलिक मैटे ब्लैक, कैंडी सैनोमा रेड, ग्लॉस स्पार्कल ब्लैक कलर शामिल है।