BS6 Gixxer 250: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए Gixxer 250 सीरीज को नए इंजन के साथ लांच किया है। कंपनी ने इन बाइक्स में नए मानक के अनुसार BS6 इंजन का प्रयोग किया है। नई Gixxer 250 की कीमत 1.63 लाख रुपये और Gixxer SF 250 की कीमत 1.74 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी जल्द ही इन बाइक्स की डिलीवरी भी शुरू करेगी। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते कंपनी के तकरीबन 50 प्रतिशत डीलरशिप अभी भी बंद है, लेकिन कंपनी जल्द ही स्थानीय प्रशासन की अनुमति के अनुसार अपने डीलरशिप को शुरू करने में लगी है। नए BS6 इंजन अपडेट के साथ ही इन बाइक्स की कीमत में मामूली इजाफा भी देखने को मिला है।
Gixxer 250 सीरीज की दोनों बाइक्स में कंपनी ने 249 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, फोर स्ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 26 bhp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने इसमें अपने खास सुजुकी ऑयलिंग कूलिंग सिस्टम (SOCS) तकनीक का प्रयोग किया है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से बाइक स्मूथ राइडिंग प्रदान करती है।
इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इन बाइक्स के डिजाइन और लुक में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें कंपनी ने LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, डुटल पोर्ट मफलर, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें चौड़े हैंडलबार के साथ बड़ फ्यूल टैंक को भी शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। 17 इंच के व्हील के साथ इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है।