Bs6 Suzuki Access 125 Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने बीते कल बाजार में अपनी Gixxer सीरीज को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश किया था। इसके साथ ही कंपनी ने अपने मशहूर स्कूटर Access 125 BS6 की कीमत में भी इजाफा करने की घोषणा की है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए इंजन से अपडेट कर बीते जनवरी महीने में लांच किया था। नई Suzuki Access 125 BS6 की अब शुरुआती ड्रम (CBS) वैरिएंट की कीमत 67,100 रुपये तय की गई है, जो कि पहले 64,800 रुपये थी।

नई Suzuki Access के ड्रम (Cast) वैरिएंट की कीमत 69,100 रुपये और ड्रम (Cast) SE वैरिएंट की कीमत 70,800 रुपये तय की गई है। इसके अलावा Access डिस्क (CBS) वैरिएंट की कीमत 70,000 रुपये और डिस्क (CBS) SE वैरिएंट की कीमत 71,700 रुपये तय की गई है। अब इस स्कूटर की कीमत में कंपनी ने तकरीबन 2300 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।

Suzuki Access में कंपनी ने 124 cc की क्षमता का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने नई फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का प्रयोग किया है, जो कि स्कूटर के माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर बनाता है। ये स्कूटर कुल 5 रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है, जिसमें डीप ब्लू, सिल्वर, व्हाईट, ब्लैक और ग्रे कलर शामिल है।

नए BS6 अपडेट के बाद Suzuki Access 125 में कंपनी ने एक्सटर्नल फ्यूल कैप का प्रयोग किया है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट, USB चार्जिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया है। इस स्कूटर की लंबाई 1,870 mm, चौड़ाई 690 mm और उंचाई 1160 mm है। इसके अलावा इस स्कूटर में कंपनी ने 1265 mm का व्हीलबेस दिया गया है।