BS6 Suzuki Access : देश की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्मात कंपनी Suzuki Motorcycle ने भारत में नई BS6 Access 125 को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 64,800 रुपये से लेकर 69,500 रुपये एक्स शोरुम तय की गई है।

नई स्कूटर में 5 नए कलर ऑप्शन Pearl Deep Blue, Metallic Matte Platinum Silver,Pearl Mirage White, Glass Sparkle Black और Metallic Matte Fibroin Grey के साथ अलॉय ड्रम ब्रे​क, अलॉय डिस्क ब्रेक, स्टील ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बता दें, भारतीय बाजार में इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन भी मौजूद है, जो अलॉय डिस्क ब्रेक और अलॉय ड्रम ब्रेक के साथ​ आता है। हालांकि स्पेशल एडिशन मात्र 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

नई Suzuki Access 125 की लांचिंग के मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक कोइचिरो हीरा ने कहा “ कि हमने अपने पहले BS-VI प्रोडक्ट के रुप में एक्सेस को लॉन्च कर एक नए युग में प्रवेश किया है। कंपनी की ग्रोथ में सुजुकी एक्सेस 125 का बहुत बड़ा योगदान है और हमें अपने ग्राहको पर विश्वास है।

नए सुजुकी एक्सेस 125 BS6 में डिजिटल मीटर में इको-असिस्ट इलयूमिनेशन, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी, एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लीड और सुपर ब्राइट LED हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अपडेटेड BS-VI कंम्प्लाइंट इंजन सुजुकी इको-परफॉर्मेंस तकनीक के साथ आएगा, जो 6,750 आरपीएम पर 8.7 पीएस की पावर के साथ-साथ 5,500 आरपीएम पर 10 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। वर्तमान में भारतीय बाजार में Honda Activa 125, TVS Jupiter Classic,Yamaha Fascino 125, और Yamaha Ray ZR स्कूटर BS6 कंम्लपाइंट हैं।