BS6 Royal Enfield Himalayan : देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने दूसरे वाहन  Himalayan को BS6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है। हिमालयन को 2016 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद इस बाइक को अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट मिला है। नए BS6 हिमालयन की कीमत 1.87 लाख रुपये से 1.91 लाख रुपये तक तय की गई है। बता दें, ये कीमतें हिमालयन में मिलने वाले कलर विकल्प के अनुसार तय की गई हैं।

नए अपडेटेड हिमालयन में बीएस 6 कंम्ल्पाइंट इंजन-एंड-एग्जॉस्ट का सेटअप दिया गया है। जिसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो वर्तमान मॉडल में भी मौजूद है। यह इंजन जहां पहले 24.5hp की पावर देता था वहीं अब यह 24.3hp की पावर देगा। इसके अलावा इसके टॉर्क को 32Nm समान ही रखा गया है।

BS6 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में राइट हैंड के स्विच क्यूब पर हैजार्ड वार्निंग लाइट दी गई है। जो मॉजूदा मॉडल में भी उपलब्ध है। बता दें, इस वार्निंग लाइट को सबसे पहली बार 2017 में शुरू किया गया था। नई BS6 हिमालयन के रियर में  स्विचेबल ABS दिया जाएगा जो ऑफ-रोड सवारी करते समय मोटरसाइकिल को स्लाइड करने में सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा साइड स्टैंड को कंपनी ने फिर से डिजाइन किया है, जिससे अब पार्क करते समय बाइक थोड़ी सी झुक जाएगी। और इसकी सहायता से मोटरसाइकिल को माउंट और डिस्क्लेमर करना आसान हो सकता है।

बीएस6 हिमालयन के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में छोटे बदलाव किए गए हैं, जिनमें अब पूरी तरह से सफेद बैकलाइट सेटअप मिलता है। इसके अलावा नई मोटरसाइकिल में बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है, जो किसी भी तरह के इलाकों में पार्किंग को आसान बनाता है।