BS6 Royal Enfield Bikes :देश की प्रमुख परर्फोमेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट लाइन अप को बीएस6 से अपडेट कर लॉन्च करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपनी ने क्लासिक 350 और हिमालयन को लॉन्च किया है। जिसके बाद अब BS6 Interceptor और Continental GT 650 मोटरसाइकिलों की कीमतों को लेकर बाजार में चर्चा हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक बीएस6 Royal Enfield Interceptor 650 and the Continental GT 650 की कीमतें सामने आ गई हैं जिसमें Interceptor 650 की कीमत 2.65 लाख से शुरू होती हैं जबकि बीएस6 कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 2.80 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती हैं। इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी के टॉप-स्पेक क्रोम वेरिएंट की कीमत क्रमश 2.85 लाख रुपये और 3.01 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। बता दें, ये कीमतें वर्तमान मॉडल के मुकाबले लगभग 9,000 रुपये अधिक हैं। वहीं देश में कुछ डीलर्स ने बीएस6 बाइक्स के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इन बाइक्स की कीमतों के बारे में घोषणा नहीं की है।
दोनों Royal Enfield 650 ट्विन्स में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है जो 47बीएचपी की पावर और 52 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों 650 ट्विन्स बाइक्स में समान इंजन और आउटपुट दिया गया है। जिनमें स्लीक-शिफ्टिंग 6-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाता है। दोनों बाइक्स में बीएस6 कंम्पलाइंट इंजन के अलावा कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपने दूसरे वाहन Himalayan को BS6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 1.87 लाख रुपये से 1.91 लाख रुपये तक तय की गई है। नए अपडेटेड हिमालयन में बीएस 6 कंम्ल्पाइंट इंजन-एंड-एग्जॉस्ट का सेटअप दिया गया है। जिसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा। जो वर्तमान मॉडल में भी मौजूद है। यह इंजन जहां पहले 24.5hp की पावर देता था वहीं अब यह 24.3hp की पावर देगा। इसके अलावा इसके टॉर्क को 32Nm समान ही रखा गया है।