भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन नियम लागू हो गए हैं, जिनके चलते सभी वाहन कंपनियां अपने वाहनों को अपडेट कर रही हैं। हाल ही में निसान किक्स के बीएस6 वर्जन की कुछ डिटेल ऑनलाइन सामने आए हैं। लीक हुई मार्केटिंग रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस कार के लिए 15 मई से प्री-बुकिंग शुरू करेगी। जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

नए अपडेट के साथ निसान किक्स में HR13 1.3-litre DDT इंजन दिया जाएगा। जो 156hp की पावर और 254Nm का टार्क जेनरेट करेगा। बता दें, इस इंजन के साथ Kicks सबसे शक्तिशाली पेट्रोल मिड-साइज SUV बन जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक यह इंजन 8-स्टेप सीवीटी (CVT)  गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।

बीएस6 किक्स में एक HR15 1.5-लीटर H4K इंजन भी दिया जाएगा। जो 106पीएस की पावर और 142एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी का विकल्प दिया जाएगा। वैरिएंट की बात करें तो इस कार को चार वेरिएंट XL, XV, XV Premium और XV Premium (O) में लॉन्च किया जाएगा। जिसमें 1.5 पेट्रोल इंजन केवल एंट्री-लेवल XL और मिड-स्पेक XV ट्रिम्स तक सीमित होगा। जबकि टर्बो-पेट्रोल MT/AT XV और XV प्रीमियम वेरिएंट में उपलब्ध होगा। टॉप-स्पेक XV प्रीमियम (O) केवल टर्बो-पेट्रोल MT इंजन दिया जाएगा।

इसके अलावा बीएस6 निसान किक्स में 2 नए फीचर रिमोट इंजन स्टार्ट, और आइडल स्टार्ट स्टॉप बटन दिया जाएगा। 2020 निसान किक्स BS6 के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी नई हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और टाटा हैरियर जैसी गाड़ियां होंगी। बता दें, निसान किक्स को 2019 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था, और भारतीय बाजार में इस कार को लोगों की कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है, ऐसे में उम्मीद है नए इंजन के साथ किक्स की ब्रिकी की गति बढ़ सकती है।