BS6 MG Hector :ब्रिटिश कार निर्माात कंपनी एमजी मोटर्स ने भारत में अपना पहला प्रोडक्ट हेक्टर के रुप में लॉन्च किया। जिसे भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद भी किया। फिलहाल कंपनी इस कार के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन पर काम कर रही है। जिसकी कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस कार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 45,000 से 60,000 रुपये और डीजल मॉडल की कीमत 1.25 लाख रुपये तक बढ़ाई जा सकती हैं।

बीएस6 हेक्टर में इंजन के अलावा और कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इसमें पहले वाला ही 1.5 लीटर माइल्ड हाईब्रिड टर्बो पेट्रोल मिलेगा। वहीं इसके डीजल वर्जन में 2.0 लीटर का इंजन दिया जाएगा। नई BS6 Hector की बुकिंग फरवरी के मध्य से शुरू हो सकती हैं। बता दें, एमजी भारत में अपने दूसरे प्रोडक्ट को 27 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। जो एक इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा। ​

MG Motors आगामी 2020 ऑटो एक्सपो में अपने लाइन-अप की कुल 14 गाड़ियों को पेश करेगी। जिसमें हेक्टर प्लस भी शामिल होगी। जो 6 सीटों के विकल्प के साथ  आएगी।  इसके अलावा कंपनी अपनी आगामी एसयूवी Maxus D90 के साथ नई एमपीवी के कान्सेप्ट को भी पेश करेगी।

कुछ दिनों पहले हेक्टर के 6 सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। टेस्टिंग मॉडल के आधार पर कहा जा सकता है कि इसे नया यूनिक ​स्टाइल दिया गया है। इसमें नए डिजाइन का एलॉय व्हील, आकर्षक इंटीरियर और तीसरी पंक्ति में दो सीटों का केबिन दिया गया है। MG Hector का ये 6-सीटर मॉडल अपडेटेड Baojun 530 एसयूवी पर बेस्ड होगा जिसे कंपनी ने चीनी बाजार में पेश किया था।