Hyundai Celerio S-CNG Launched: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार Celerio के S-CNG बीएस6 वर्जन को लॉन्च कर दिया है। S-CNG सेलेरियो को कंपनी ने तीन वेरिएंट VXI, VXI (O) और Tour H2 में लॉन्च किया है। जिसमें इसके VXI वैरिएंट की कीमत 5.60 लाख रुपये, VXI (O) की कीमत 5.68 लाख और टूर H2 की कीमत 5.36 लाख रुपये रखी गई है।
बता दें, कंपनी ने इस साल के शुरुआत में ही इस कार के BS6 वर्जन को 4.41 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। नई मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी मॉडल में कंपनी ने एक ही पेट्रोल मोटर 998cc का उपयोग किया है, जो 67बीएचपी की पावर और 90एनएम का टॉर्क पेट्रोल मोड में जेनरेट करती है। वहीं यह सीएनजी पर 58 बीएचपी की पावर 78एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए नई मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी कार केवल एक विकल्प पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।
मारुति सुजुकी ने लगभग एक दशक पहले भारत में सीएनजी वाहनों की बिक्री शुरू की थी और तब से अब तक कंपनी भारत में एक मिलियन सीएनजी वाहनों को सेल कर चुकी है। हालांकि इस आंकड़े में सीएनजी के साथ-साथ स्मार्ट हाइब्रिड कारें भी शामिल हैं। वहीं वर्तमान में कंपनी की Alto, WagonR, Eeco, Tour S, Ertiga और Super Carry भी सीएनजी विकल्प के साथ उपलब्ध हैं।
फीचर्स की बात करें तो सेलेरियो में टिल्ट-स्टीयरिंग, हाइट-एडजस्टेबल सीट्स, सीडी प्लेयर और अलॉय व्हील दिए गए हैं। वहीं इसमें 235 लीटर का बूट स्पेस और 165 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वैसे तो माइलेज के लिए हमेशा मारुति की गाड़ियां नंबर वन पर रहती हैं। यहां भी यही चीज देखने को मिलती है। सेलेरियो के पेट्रोल मॉडल में 23.1 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। हालांकि सेलेरियो में टिल्ट-स्टीयरिंग, हाइट-एडजस्टेबल सीट्स, सीडी प्लेयर और अलॉय व्हील आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।

