BS6 Maruti Dzire Discount: भारत में 1 अप्रैल 2020 से नए उत्सर्जन नियम लागू होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने बीएस4 स्टॉक को खाली करने के लिए भारी छूट मुहैया करा रही हैं। फिलहाल आपको बता दें, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कॉम्पेक्ट सेडान कार BS6 Maruti Dzire AMT पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके चलते इस कार की कीमत Swift से भी कम हो गई है।
BS6 मारुति डिजायर AMT को 82,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है, जिसमें 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है। इस डिस्काउंट के साथ डिजायर के VXI (AGS) वैरिएंट की कीमत 7.20 लाख रुपये से घटकर 6.38 लाख रुपये हो गई हैं। जो Swift के VXI (AGS) वैरिएंट से भी सस्ती हें। बता दें, Swift के VXI (AGS) वैरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 6.66 लाख रुपये रखी गई है।
डिजायर कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान कार होने के साथ साथ जनवरी महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही है। इस कार में 1.2 लीटर K-Series पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Dzire में ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है। वहीं मारुति ने डिजायर के Fiat सोसर्ड 1.2 लीटर डीजल इंजन की ब्रिकी को बंद करने की घोषणा कर दी है। यानी अब यह कार सिर्फ पेट्रोल वर्जन के 4 वैरिंएट LXi, VXi, ZXi, and ZXi में उपलब्ध है। जिसके सिर्फ VXi, ZXi और ZXi+ में एएमटी का विकल्प मिलता है।
मारुति डिजायर के फीचर की बात करें तो यह एक फीचर लोडेड कार है, जिसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, पावर विंडोज, एलईडी डीआरएल और टेल लैंप, रियर एसी वेंट, हेडलैंप के लिए एलईडी प्रोजेक्टर सेटअप, स्मार्टप्ले टचस्क्रीन,ऑटोमैटिक हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस और डुअल फ्रंट एयरबैग के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं डिजायर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है, जो इसके बेस LXi वैरिएंट की है।
नोट: यहां पर इस कार के डिस्काउंट के बारे में जो भी बातें बताई गई हैं वो देश के अलग अलग लोकेशन और डिलरशिप के अनुसार डिस्काउंट में भिन्नता हो सकती है। इसलिए छूट के बारे में पूरी जानकारी के लिए अपने नजदीकी डिलरिशप से संपर्क जरूर करें।