BS6 Mahindra Xuv500 Price: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारत में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए XUV500 के BS6 वर्जन की कीमत का खुलासा कर दिया है। तीन-पंक्ति वाली इस एसयूवी के W5 बेस वैरिएंट की कीमत अब 13.20 लाख रुपये से शुरू होती हैं, वहीं इसके टॉप वैरिएंट W11 (O) की कीमत 17.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली रखी गई हैं। BS6 XUV500 की कीमत में BS4 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 से 32,000 रुपये का इजाफा किया गया है।
XUV500 में पिछले मॉडल में मिलने वाले 2.2-लीटर डीजल इंजन को अपग्रेड किया गया है। जिसमें पहले के समान ही 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हालांकि इस कार में Aisin-sourced 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प मिलेगा या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें, XUV500 रेंज में पहले 2.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) विकल्प केवल डीजल इंजन पर उपलब्ध था, जिन्हें 2019 में मॉडल लाइन-अप से हटा दिया गया था।
मैकेनिकल अपग्रेड के अलावा XUV500 में अन्य कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले के समान ही सुरक्षा सुविधा में दोहरे एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और स्पीड अलर्ट शामिल है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में चार एयरबैग, ईएसपी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। XUV500 के टॉप वैरिएंट W11(O) में सनरूफ, कीलेस एंट्री और गो, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन और LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, 18-इंच के अलॉय व्हील्स आदि फीचर्स मिलते हैं।
बता दें, भारतीय बाजार में यह कार डीजल-मैनुअल एसयूवी जैसे टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर को टक्कर देती है। वहीं महिंद्रा अगले साल इस कार के नेक्सट जेनरेशन को भी लॉन्च करने जा रही है, जिसमें खासे बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपनी दमदार एसयूवी Scorpio की भी कीमत से पर्दा उठा दिया है।