BS6 Mahindra Scorpio Price: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की दमदार एसयूवी Scorpio के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन को लेकर लंबे समय से बाजार में अफवाहें थी। फिलहाल कंपनी ने इस कार के बीएस6 वर्जन की कीमत से पर्दा उठा दिया है। Scorpio भारत में 4 ट्रिम S5, S7, S9 और S11 में उपलब्ध होगी। जिसमें इसके बेस वैरिएंट S5 की कीमत 12.40 लाख रुपये और टॉप-स्पेक S11 की कीमत 16.00 लाख रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी गई है।

बीएस6 एरा में महिंद्रा ने Scorpio के पिछले बेस S3 वैरिएंट और 2.5-लीटर डीज़ल इंजन को हटा दिया है। वहीं कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। नई स्कॉर्पियो में अब 2.2-लीटर का चार-सिलेंडर युक्त mHawk इंजन दिया गया है, जो 140hp की पावर और 320Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बता दें, बीएस 6 स्कॉर्पियो पर कोई AMT का विकल्प नहीं दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें बीएस4 मॉडल पर उपलब्ध पर ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, एयर कंडीशनिंग और महिंद्रा की माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक जैसे किट शामिल हैं, ये सभी फीचर्स इसके बेस वैरिएंट में भी मिलते हैं। वही कंपनी ने टॉप-स्पेक S11 में नेविगेशन सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल और 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम दिया है।

बता दें, इस समय भारतीय बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो का कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं है क्योंकि टाटा ने सफारी को बंद कर दिया है। हालांकि टाटा हेक्सा अभी भी आकार के मामले में इसे टक्कर देती है। रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा पहले से ही नेक्सट जेनरेशन स्कॉर्पियो पर काम कर रहा है, जिसके अगले साल के मध्य में लॉन्च किया जा सकता है। खबर है कि कंपनी इसमें मौजूदा 2.2 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के बजाय 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग करेगी।