BS6 Mahindra Scorpio Changes: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई BS6 Mahindra Scorpio को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस SUV की शुरुआती कीमत 11.98 लाख रुपये बताई जा रही है। नए इंजन अपडेट के अलावा कंपनी ने इसमें कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले BS4 मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं।
नई BS6 Scorpio अब केवल चार वैरिएंट में ही उपलब्ध है, जिसमें S5, S7, S9 और S11 शामिल है। कंपनी ने इसमें बेस वैरिएंट S3 को शामिल नहीं किया है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट S11 की कीमत 15.52 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने पहले से ही इस एसयूवी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और इसके लिए महज 5,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है।
हुए हैं यह बदलाव: कंपनी ने नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के (S5, S7, S9 और S11) वैरिएंट के इक्यूपमेंट और फीचर्स में कोई भी खास बदलाव नहीं किया है। बस इसके S5 वैरिएंट में कंपनी ने नए हेडलैंप को शामिल किया है वहीं इसके टॉप वैरिएंट S11 में से कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम को भी हटा दिया है। जिसकी कसक ग्राहकों को जरूर खलेगी।
इसमें पहले जैसे 7.0 इंच का ट्च स्क्रीन इन्फोटेमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, लैदर अपहोल्सटरी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें बतौर स्टैंडर्ड एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और AC को शामिल किया है। यानी कि यह फीचर्स सभी वैरिएंट में मिलेंगे।
पावरफुल हुई स्कॉर्पियो: Mahindra Scorpio इससे पहले 3 डीजल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे केवल एक इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें नए BS6 मानक वाले 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 140 PS की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें पहले जैसे ही 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है, लेकिन अब यह ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ नहीं मिलेगी। हालांकि यह एसयूवी पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है।
ऐसा माना जा रहा है कि नई BS6 Mahindra Scorpio में कंपनी ने इसलिए ज्यादा बदलाव नहीं दिए हैं क्योंकि कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कई मौकों पर स्कॉर्पियो के इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। यह आकार में मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी है इसमें बेंच सीट के बजाय कैप्टन सीट का इस्तेमाल किया गया है। इसके नेक्स्ट जेनरेशन को कंपनी अगले साल बाजार में लांच कर सकती है।

