Jawa Motorcycles ने अपनी दो लोकप्रिय बाइक्स क्लॉसिक और Jawa 42 को नए मानक वाले BS6 इंजन के साथ अपडेट किया गया है। कंपनी ने इन बाइक्स के इंजन डिटेल को अब अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत की घोषणा बीते मार्च महीने में ही किया था, जिसमें Jawa Classic की कीमत 1.83 लाख रुपये और Jawa 42 की कीमत 1.6 लाख रुपये से लेकर 1.74 लाख रुपये तय की गई थी।

नए इंजन अपडेट्स के साथ ही दोनों बाइक्स की कीमत में तकरीबन 5,000 रुपये से लेकर 9,928 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। कंपनी का कहना है कि बाइक्स की कीमत में इजाफा इसमें प्रयोग किए गए है नए मेटल्स और तकनीक बदलाव के कारण हुआ है। जावा की यह बाइक्स देश की पहली मोटरसाइकिल हैं जिनमें क्रॉस पोर्ट तकनीक का प्रयोग किया गया है, जो कि इनके ट्वीप एग्जॉस्ट (साइलेंसर) पहचान को बनाए रखने में मदद करता है।

इंजन में हुआ है बदलाव: नए BS6 Jawa में सबसे बड़ा बदलाव इनके इंजन में देखने को मिला है। कंपनी ने इन बाइक्स में नए BS6 मानक वाले 293 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 26.14 bhp की पावर और 27.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले पावर आउटपुट में कमी देखने को मिली है। पिछला मॉडल 27 bhp की पावर और 28 Nm का टॉर्क जेनरेट करता था।

इसके अलावां नई बाइक्स में इंजन अपडेट के साथ ही इनके वजन में भी 2 किलोग्राम का इजाफा हुआ है, अब यह बाइक 172 किलोग्राम की हो गई है। इसके अलावां इन बाइक्स में अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। फिलहाल इन बाइक्स के डिलीवरी को अभी शुरू नहीं किया गया है, उम्मीद है कि जल्द इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में Jawa Perak भी मौजूद है, जिसे पहले से ही कंपनी ने नए BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया था।