BS6 Honda Activa 6G Top Features: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी मशहूर ऑटोमेटिक स्कूटर Activa 6G को लांच किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस स्कूटर के नए जेनरेशन में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। जो कि इसे पिछले जेनरेशन के मॉडल से ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर में कई बेहतरीन तकनीक को शामिल किया गया है, तो आइये जानते हैं देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली Honda Activa 6G स्कूटर के बारे में –
1)- इंजन: Honda ने नई Activa 6G में 109.51 cc की क्षमता का 2 स्ट्रोक SI इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5.73kW की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल किया गया है जो कि स्कूटर के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को पिछले मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाता है। कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि आपको तेज रफ्तार के दौरान भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।
2)- साइलेंट स्टार्ट: Honda Activa 6G की खास बात ये है कि इसमें भी कंपनी ने साइलेंट स्टार्ट तकनीक का प्रयोग किया है, जो कि इंजन के स्टार्ट होते समय बिलकुल भी आवाज नहीं करता है। इसमें ACG इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो कि सामान्य स्कूटरों की तरह इंजन के स्टार्ट होने के पर मशीनरी के घर्षण या फिर आवाज उत्पन्न नहीं करता है।
3)- बेहतर माइलेज: इसमें कंपनी ने PGM-FI फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि सही मात्रा में जरूरत के अनुसार ईंधन की आपूर्ति करता है। ये टेक्नोलॉजी इसके माइलेज को भी बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी।
4)- एडवांस फीचर्स: कंपनी ने Activa 6G में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, इसमें LED हेडलैंप लगाया गया है जो कि रात के समय ड्राइविंग के दौरान आपको पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 12 इंच का फ्रंट व्हील, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्वीच, मल्टी फंक्शन स्वीच, 3 स्टेप रियर एड्जेस्टेबल सस्पेंशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
5)- कीमत और वारंटी: Honda Activa 6G को कंपनी ने दो वैरिएंट में पेश किया है, इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 63,912 रुपये और डिलक्स वैरिएंट की कीमत 65,412 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। वहीं कंपनी इस स्कूटर के साथ 6 साल की वारंटी भी दे रही है, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।