BS6 Hero Super Splendor : Hero ने भारत में अपने व्हीकल लाइनअप को अपडेट करते हुए सुपर स्प्लेंडर को बीएस6 कंम्प्लाइंट कर लॉन्च कर दिया है, बीएस6 सुपर स्प्लेंडर के सेल्फ-ड्रम अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 67,300 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं इसके सेल्फ-डिस्क अलॉय व्हील की कीमत 70,800 रुपये रखी गयी है। BS6 हीरो सुपर स्प्लेंडर में इंजन के साथ कई अपडेट भी किए गए हैं। वहीं नई बाइक की कीमत पहले के मुकाबले 5500 रुपये तक बढ़ा दी गई है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर में 125cc इंजन का प्रयोग किया गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक्ससेंस तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि नई बाइक 19 प्रतिशत तक अधिक पॉवर देने में सक्षम है। जो 7500 आरपीएम पर 10.7bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 10.6nm तक का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

2020 हीरो सुपर स्प्लेंडर को डबल-क्रेडल यूनिट की जगह एक ऑल-न्यू डायमंड फ्रेम पर तैयार किया गया है। जिसकी सीट पहले के मुकाबले 45 मिमी तक अधिक लंबी हो गई हैं। वहीं बाइक के ग्राउंड क्लियरेंस को पहले के मुकाबले बढ़ाकर 180 मिमी तक कर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक और 130 मिमी का ड्रम ब्रेक रियर में दिया गया है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर में कंपनी ने अपनी आई3एस (आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम) तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर को डुअल टोन रंग विकल्प में भी उपलब्ध कराया है। जिसमें मेटैलिक नेक्सस ब्लू पेट स्कीम (Metallic Nexus Blue Paint Scheme) के साथ यह तीन नए कलर विकल्प ग्लेज ब्लैक, हैवी ग्रे, कैंडी ब्लेजिंग रेड (Glaze Black, Heavy Grey and Candy Blazing Red) में उपलब्ध होगी। वहीं इसमें कंपनी ने कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम को स्टैंडर्ड रखा है।

बता दें,  हीरो ने हाल ही में भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Glamour 125 को BS6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है, जिसे कंपनी ने दो वैरिएंट ड्रम और डिस्क में उतारा है। इस बाइक के ड्रम वेरिएंट की कीमत 68,900 रुपये और टॉप-एंड डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये रखी गई हैं। जो इसके BS4 मॉडल से सिर्फ 1,450 रुपये अधिक हैं।