Harley Davidson Discount Offer: परफॉर्मेंस और हैवी इंजन की बाइक्स का जब भी जिक्र होता है तो Harley Davidson का नाम आना लाजमी है। तकरीबन हर युवा ही यह सपना होता है कि वो Harley Davidson की सवारी करे। यदि आप भी हार्ले-डेविडसन की दमदार बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सबसे बेहतर मौका है। कंपनी इस समय BS6 Street 750 की खरीद पर पूरे 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।

हाल ही में कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि नई BS6 Street 750 अब केवल 4.75 लाख रुपये में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा दिया जाने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल अगस्त महीने में नए अपडेटेड इंजन के साथ लांच किया था, उस वक्त इसकी कीमत 5.47 लाख रुपये तय की गई थी।

इस लॉक डाउन पीरियड में भी आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको डीलरशिप पर जाने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं। बुकिंग के लिए आपको 10,000 रुपये की धनराशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी। इसके अलावा लॉक डाउन के समाप्त होने के बाद आगे की रजिस्ट्रेशन इत्यादि की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Harley Davidson की इस बाइक को कंपनी ने भारत में अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में लांच किया है। कंपनी इसके केवल 300 यूनिट्स का ही उत्पादन करेगी। इसमें कंपनी ने 749cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है जो कि 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें कि हार्ले डेविडसन अपने बाइक्स के पावर आउटपुट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं करता है। तो यदि हार्ले डेविडसन के फैन हैं तो इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।