BS6 Ford Ecosport : Ford India ने भारतीय बाजार में अपना पहला BS6 कंम्प्लाइंट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने पहले बीएस6 मॉडल के रुप में EcoSport SUV को उतारा है। जिसकी कीमत 8.04 लाख रुपये से शुरू होती हैं। BS6 Ford EcoSport के पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 122hp की पावर और 149Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपलब्ध है।

बता दें, 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इकोस्पोर्ट में कुल सात वेरिएंट उपलब्ध हैं। वहीं BS6 ईकोस्पोर्ट डीजल में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 100hp की पावर और 215nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन सिंगल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वहीं डीजल इंजन बाजार में कुल छह वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कंपनी ने अपने 1.0 लीटर Ecoboost इंजन को डिस्कंटीन्यू कर दिया है।

इसके अलावा फीचर्स के बात करें तो अपडेटेड इकोस्पोर्ट के टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग दिए जाएंगे। इसके साथ ही एसयूवी में SYNC 3 सिस्टम के साथ 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा। BS6 EcoSport के टॉप ट्रिम्स में HID हैडलैंम्प के साथ डे टाइम रनिंग लाइट, रेन सेसिंग वाइपर्स और पुश-बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

BS6 Ford EcoSport भारत में Mahindra XUV300,Hyundai Venue, Maruti Vitara Brezza, और Tata Nexon जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है। कीमत की बात की जाए तो BS4 वेरिएंट की तुलना में Ford EcoSport BS6 के पेट्रोल और डीजल का बेस वैरिएंट करीब 13,000 रुपये ज्यादा महंगा होगा।