Bajaj Dominar 400: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक डोमिनार 400 की कीमतो में इजाफा कर दिया है। कंपनी की तरफ इस बाइक के बीएस6 कंम्पलाइंट वर्जन की लांचिंग के बाद पहली बार इसकी कीमत बढ़ाई गई हैं। बता दें, भारत में बीएस6 बजाज डोमिनार को 1,91,751 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत अब 1,94,751 रुपये एक्स-शोरूम, दिल्ली हो गई है। यानी इस बाइक की कीमत में कीरब 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कीमत में इजाफा होने के कारण को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है।
बता दें, वर्तमान में बीएस4 मॉडल में 373.3cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 40bhp की पावर और 35Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक ऑल-एलईडी हेडलैम्प दिया गया है,वहीं बाइक में डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ डबल बैरल एग्जॉस्ट सेट और स्लीपर क्लच का भी विकल्प मिलता है।
इसके अलावा डोमिनार 400 के रियर में 230मिमी की डिस्क और फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है। जो दोहरे चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) से लैस हैं। बाइक के सस्पेंशन सिस्टम में पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स भी शामिल हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि डोमिनार 400 की कीमत आपके बजट से बहुत ज्यादा है, तो आप छोटी क्षमता वाली डोमिनार 250 पर भी विचार कर सकते हैं, जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
Bajaj Dominar 250 में कंपनी ने 248cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड BS6 इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 25bhp की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड रखा है, यह बाइक सीधे तौर पर KTM Duke 250 को टक्कर देती है।