देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में से एक Bajaj Discover और V15 अब नए अपडेटेड BS6 इंजन के साथ बाजार में लांच किया जाएगा। कुछ दिनों पूर्व जब कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट से इन बाइक्स को हटा दिया था, तब चर्चा हुई थी कि इन बाइक्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। लेकिन अब खबर आई है कि कंपनी इन बाइक्स को नए इंजन के साथ फिर से लांच कर सकती है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अगले कुछ महीनों में इन दोनों बाइक्स को लांच किया जा सकता है। शुरूआती दौर में कंपनी ने Bajaj Pulsar रेंज को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर पेश किया है। ये दोनों बाइक्स लंबे समय से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करती रही हैं। बीते साल 2019 की शुरूआत में कंपनी ने अपनी डिस्कवर को नए सेफ्टी नॉर्म्स के तहत अपडेट किया था।

उस वक्त कंपनी ने Discover को नए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का प्रयोग किया था। वहीं Bajaj V15 को कंपनी ने साल 2018 में आखिरी बार अपडेट किया था। जब इस बाइक को लांच किया गया था, उस वक्त यह अपने खास मेटल बॉडी के लिए मशहूर हुई थी। क्योंकि इसके निमार्ण में भारत की मशहूर एयरक्रॉफ्ट कैरिएट विक्रांता से निकाले गए मेटल का प्रयोग किया गया था।

अब यह दोनों बाइक्स BS6 इंजन के साथ बाजार में आने को तैयार हैं। खबरों के अनुसार कंपनी इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लांच कर सकती है। यह योजना इसलिए भी आगे बढ़ गई है क्योंकि मौजूदा समय कोरोना वायरस के चलते इंडस्ट्री बुरी तरह से प्रभावित हुई है। देश में सरकार के आदेशानुसार वाहन निर्माता कंपनियों को अब अपने प्लांटों में ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति मिल रही है। फिलहाल बजाज ऑटो ने अभी प्रोडक्शन शुरू नहीं किया है।