Bloodhound Top Speed Record: उसकी आवाज किसी क्रोधित शेर की दहाड़ से कम नहीं, जब वो रफ्तार पकड़ता है लगता है जमीन को रौंदते हुए आसमान का सीना चीर देगा। हम बात कर रहे हैं जमीन पर दौड़ने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार Bloodhound की, इस कार ने दक्षिण अफ्रीका के कालाहारी के रेगिस्तान में 806 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

इस लैंड स्पीड रिकॉर्ड के दौरान कार को एंडी ग्रीन ड्राइव कर रहे थें, और इसके लिए खास 20 किलोमीटर लंबा रेसिंग ट्रैक बनाया गया था। लेकिन ये सब कुछ इतना आसान नहीं था, जब कार को रोकने की प्रक्रिया की जा रही थी उस वक्त कार के इंजन में आग लगने की जानकारी मिली। जिसके बाद कार चालक एंडी रेडियो पर फायर…फायर चिल्लाने लगें। कार के रूकते ही वो तत्काल कॉकपिट से बाहर आएं और मौके पर रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई।

बहरहाल, ये कोई बड़ा हादसा नहीं था। बल्कि कार के इंजन कम्पार्टमेंट में एक वायर तेज गर्मी के चलते पिघल गया था। जिसके बाद कार में लगा सिक्योरिटी अलार्म बज उठा। इस टेस्टिंग के दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था और तेज रफ्तार के कारण कार का इंजन काफी गर्म हो गया था।

Bloodhound के इस नए 806kph के रिकॉर्ड के साथ ही ये कार दुनिया के इतिहास में टॉप 10 सबसे तेज रफ्तार कारों की फेहरिस्त में शामिल हो चुकी है। अब टीम का अगला लक्ष्य है कि इस कार को 1,227 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाने का है। बता दें कि, इस कार में Rolls-Royce के EJ200 गैस टर्बाइन इंजन का प्रयोग किया गया है। जिसका इस्तेमाल यूरो फाइटर टायफून फाइटर जेट में किया जाता है।

इस कार का निर्माण ब्रिटेन में किया गया है और इसे चलाने वाले एंडी ग्रीन पूर्व पायलट हैं। इस कार को खास एरोडायनमिक ​बनाने के लिए इसे ब्रिटेल की कंपनी Grafton LSR ने डिजाइन किया है। ताकि तेज रफ्तार के दौरान हवा को चीरते हुए ये कार आगे बढ़ सके। इसमें खास मजबूत एल्यूमिनियम के पहियों का प्रयेाग किया गया है जो कि मजबूती से जमीन पर अपनी पकड़ बनाए रखते हैं।