2020 Auto Expo का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 7 फरवरी से 12 फरवरी तक किया जा रहा है। इस मोटर शो में देश विदेश की बड़ी बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत की सबसे जयादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta और Maruti Vitara Brezza का नया अवतार भी सामने आया है। Creta को साल 2015 में लॉन्च किया गया था जिसकी अब तक करीब 4.6 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। वहीं Brezza को 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसकी अब तक 5 लाख यूनिट सेल हो चुकी हैं।

इस मोटर शो में इन दोनों ही गाड़ियों को नए अवतार में पेश किया गया है। Hyundai ने Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया है, रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को इसी साल मार्च महीने में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए पेश करेगी।

कंपनी ने Creta को बिल्कुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके इंजन को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद है कि इसे पेट्रोल और डीजल दोनों  वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, Creta का यह सेकेंड जेनरेशन मॉडल है, जिसके डिजाइन को नेक्सट जेनरेशन ix25 से प्रेरित होकर बनाया गया है। कंपनी ने अभी इस कार के कैबिन से पर्दा नहीं उठाया है।

इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने Brezza के नए फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठा दिया है। नई कार में क्रोम अपर ग्रिल, फॉक्स स्कीड प्लेट, नए फॉग लैंप, मसक्यूलर बंपर, LED हेडलैंप, 16 इंच का डुअल टोन एलॉय व्हील, रियर कॉम्बीनेशन लैंप, LED लाइट गाइड जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

ब्रेजा में 1.3 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन की जगह पर 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का प्रयेाग किया है। ये नया इंजन BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है।

नई Maruti Brezza पेट्रोल में स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का प्रयोग किया है। लेकिन इस सिस्टम का प्रयोग कंपनी ने केवल ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाले वैरिएंट में ही किया है। ये डुअल बैटरी स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम है। बता दें, ब्रेजा का पेट्रोल इंजन करीब 17.03kpl का माइलेज देगा, वहीं इसका माइल्ड हाइब्रिड वैरिएंट 18.76kpl का माइलेज देने में सक्षम है।