टू व्हीलर सेक्टर के बाइक सेगमेंट में लंबी माइलेज का दावा करने वाली बाइकों की संख्या काफी ज्यादा है जिसमें कुछ बाइक अपनी माइलेज के साथ स्टाइल के लिए भी पसंद की जाती हैं।
जिनमें से एक है हीरो स्प्लेंडर प्लस जो अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है और इस बाइक को इसकी कीमत, माइलेज और दमदार स्टाइल के चलते पसंद किया जाता है।
ऑटोमोबाइल कंपनियों द्वारा जारी जनवरी महीने में वाहनों की बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर को जनवरी 2022 में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
जनवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की 2,08,263 यूनिट को सेल किया है लेकिन कंपनी ने जनवरी 2021 में इस बाइक की 2,25,382 यूनिट को सेल किया था। जनवरी 2022 की बिक्री जनवरी 2021 से कम रहने के बाद भी इस बाइक की बिक्री के आसपास भी कोई दूसरी बाइक नहीं है।
बिक्री के इस आंकड़े के बाद ये बाइक देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक बन गई है अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं यहां जान सकते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
(ये भी पढ़ें– Honda CB Shine यहां मिलेगी 15 से 39 हजार के बजट में, कंपनी देगी वारंटी और मनी बैक गारंटी प्लान)
हीरो स्प्लेंडर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– January Best Selling Bikes: स्टाइल के साथ लंबी माइलेज भी देती हैं जनवरी 2022 की बेस्ट सेलिंग टॉप 3 बाइक, पढ़ें रिपोर्ट)
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जोड़े गए हैं।
सड़कों पर आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इसके फ्रंट में डबल क्रेडल फ्रेम वाला टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है और रियर में प्रीपेड एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
बात करें कीमत और वेरिएंट के बारे में तो कंपनी ने इस बाइक को चार वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत 65,610 रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 70,790 रुपये हो जाती है।