बीते कुछ सालों में देश में दुपहिया वाहन के तौर पर स्कूटी की लोकप्रियता में तेजी से इजाफा हुआ है। खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में लोग स्कूटी को काफी पसंद कर रहे हैं। हालांकि स्कूटी को लेकर अकसर यह कहा जाता रहा है कि इनका माइलेज ज्यादा नहीं रहा है और इन्हें चलाना महंगा पड़ता है। आमतौर पर लोग स्कूटी को आराम के लिए चुनते हैं, लेकिन कई स्कूटी ऐसी भी हैं, जो आरामदायक होने के साथ ही माइलेज में भी बेस्ट हैं। होंडा की ऐक्टिवा से लेकर TVS Jupiter तक ऐसी कई स्कूटी उपलब्ध हैं, जिनका माइलेज काफी अच्छा है। आइए जानते हैं, किस स्कूटी का है कितना माइलेज…

TVS Scooty Pep Plus: यह भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती बीएस 6 स्कूटी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 52554 रुपए है। लाइट-वेट फ्रेम और बॉडी पैनल के साथ 87.8 सीसी का इंजन है, जो 5.43 पीएस और 6.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 65 kmpl तक का माइलेज मिलता है।

टीवीएस स्कूटी जेस्ट 110: टीवीएस की स्कूटी जेस्ट 110 प्रभावी इंजन की वजह से काफी लोकप्रिय है। फीचर्स के लिहाज से इसमें बेज इंटीरियर पैनल, LED DRLs, 19-लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस, डुअल टोन सीट्स और एप्रन-माउंटेड अतिरिक्त जगह मिलती है। 110 सीसी का पेट्रोल इंजन 7.81 पीएस की अधिकतम पावर और 8.80 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 62kmpl माइलेज के साथ इसकी एक्स-शोरूम कीमत 59,925 रुपये से लेकर 61,425 रुपये तक है।

टीवीएस Jupiter: यह 109 सीसी की स्कूटी है जो होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देता है और बाजार में उपलब्ध अन्य स्कूटरों की तुलना में बेहतर मूल्य पर उपलब्ध है। यह स्कूटर 3 वेरिएंट में है, जो 13 आकर्षक रंगों के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसका इंजन 7.4 bhp पीक पावर जनरेट करने में सक्षम है। TVS जुपिटर स्कूटर की कीमत एक्स-शोरूम कीमत 63,102 रुपये से लेकर 69,602 रूपये तक है और 62 kmpl का माइलेज देता है।

होंडा ऐक्टिवा 6 जी: होंडा ऐक्टिवा 6G का बेस ट्रिम 65,419 रुपये एक्स-शोरूम कीमत से शुरू होता है जबकि टॉप-एंड ट्रिम 66,919 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत से शुरू होता है। होंडा एक्टिवा 6G दो वेरिएंट में उपलब्ध है और 109.51 सीसी BS6 इंजन के साथ मौजूद है। जो 7.79 पीएस की पीक पावर और 8.79 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एक्टिवा 5G की तुलना में इस फ्यूल-एफिशिएंट टू-व्हीलर का डिज़ाइन काफी बेहतर दिखता है। यह स्कूटर लगभग 60 kmpl का माइलेज देता है।

होंडा एक्टिवा 125: साइज में बड़ी होंडा एक्टिवा 125 में एलईडी हेड लैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप व लाइट स्विच पास दिए गए हैं। इसके माइलेज में 13 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। 60kmpl के साथ गियरलेस इस स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 68,997 रुपये से लेकर 75,997 रुपये तक है।