Best Family car Maruti Brezza vs Maruti Baleno Comparison: वैसे तो मारुति की कई कारें हैं जो 8 लाख रुपये के बजट में फैमिली के लिए बिल्कुल फिट हैं। लेकिन इनमें भी Maruti Brezza और Maruti Baleno की खास डिमांड है। आइए Brezza और Baleno के बीच के अंतर को जानते हैं।
किसकी कितनी कीमत: Maruti Baleno के बेस वेरिएंट Sigma (पेट्रोल) की कीमत 5.90 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है। वहीं, Maruti Brezza के बेस वेरिएंट एलएक्सआई (पेट्रोल) के लिए 7.39 लाख एक्स शोरूम कीमत है। बजट के लिहाज से ये दोनों ही कार फैमिली के लिए अच्छी है। Baleno की 23.87 किमी/लीटर तक माइलेज है, जबकि Brezza का (पेट्रोल टॉप मॉडल) 18.76 किमी/लीटर का माइलेज है।
Baleno के बेस वेरिएंट को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट्स के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। यह 5-सीटर कार है यानी इसमें कुल पांच लोगों के बैठने की क्षमता है। सेफ्टी की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं।
Brezza का पेट्रोल इंजन 1462 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। इस 5 सीटर एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 48 लीटर की है। बलेनो में 1197 सीसी का इंजन (पेट्रोल टॉप मॉडल) दिया गया है।
किसे खरीदना सही: अगर बजट कम है तो Baleno आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। हालांकि, कुछ अहम फीचर्स से आप वंचित रह सकते हैं। वहीं, अगर आप Brezza खरीदना चाहते हैं तो आपको ज्यादा रकम खर्च करने होंगे। वहीं, कई अहम फीचर्स भी इसमें मिल जाएंगे।