Benelli TRK 502 and TRK 502X launched: इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली ने भारतीय बाजार में एक साथ दो बेहतरीन बाइकों TRK 502 और TRK 502X को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन बाइक कों कीमत क्रमश: 5 लाख रुपये और 5.40 लाख रुपये तय की गई है।
यदि कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में मौजूद मिडलवेट एडवेंचरर के तौर पर ये सबसे किफायती बाइक है। इस बाइक को कंपनी ने भारत में पहली बार 2016 ऑटो एक्स्पो के दौरान प्रदर्शित किया था। दोनों ही बाइकों में कंपनी ने 500 सीसी की क्षमता का पैरलल ट्वीन इंजन का इस्तेमाल किया है जिसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
जो कि बाइक को 47 बीएचपी की पॉवर और 46 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। Benelli TRK 502 और TRK 502X दोनों में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 320 एमएम डिस्क और पिछले हिस्से में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक प्रयोग किया गया है। इस बाइक में ड्यूअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल किया गया है जो कि दोनों बाइकों में बखूबी शामिल किया गया है।
इसके अलावा Benelli TRK 502 में 17 इंच का एलॉय व्हील और TRK 502X में 18 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है। दोनों बाइकों में पिरेली के शानदार टायर लगाए गए हैं।
