बेनेली इंडिया ने भारत में अपने अल्टीमेट अर्बन क्रूजर 502सी की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। बेनेली 502c बाइक को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें पहला कलर मैट कॉग्नेक रेड और दूसरा कलर ग्लॉसी ब्लैक दिया गया है।
कंपनी ने इस बाइक पर 3 साल की असीमित किलोमीटर वारंटी देने की घोषणा की है। इस बाइक को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से बुक किया जा सकता है। प्री बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 10,000 रुपये तय किया गया है। इस बाइक की डिलिवरी अगस्त 2021 से पूरे भारत में शुरू कर दी जाएगी।
बेनेली की ये बाइक सुपर बाइक 502 सी डिजाइन में आक्रामक स्टाइल, विजिबल स्टील ट्रेलिस फ्रेम, अल्ट्रा-आरामदायक राइडिंग एर्गोनॉमिक्स और डबल बैरल स्टेनलेस स्टील एग्जॉस्ट पाइप शामिल हैं।
बेनेली 502 सी के इंजन की बात की जाए तो इसमें 500 सीसी का इंजन दिया गया है जो एक फोर स्ट्रोक पैरेलल ट्विन इंजन है। यह इंजन 47 बीएचपी की पावर और 46 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बात करें बेनेली क्रूजर 502 सी बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो कंपनी ने इस बाइक में एक बेहतरीन सिस्टम देते हुए फ्रंट व्हील में 280 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ ही रियर व्हील में 240 एमएम की डिस्क ब्रेक लगाया गया है।
इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दिया गया है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस। जिसके ड्यूल चैनल इस बाइक में लगाया गया है। जो तेज रफ्तार में ब्रेक लगाने पर दुर्घटना के जोखिम को कम करता है।
(ये भी पढ़ें– देश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)
इसके साथ ही लंबी यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इसमें 21-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल कंसोल भी है जो एक राइडर के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्रदान करता है। सके साथ ही इनमें ऑल एलईडी और फुल डिजिटल कंसोल इंट्र्मेंट क्लस्टर दिया गया है।
बेनेली इंडिया ने इसकी बुकिंग की घोषणा तो कर दी है लेकिन इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत का खुलासा भी जल्द करेगी।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस बाइक को 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च करने वाली है। बेनेली की ये 502 सी क्रूजर बाइक भारतीय सुपर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कावासाकी वल्कन एक से मुकाबला करती हुई दिखेगी।