Benelli Leoncino 250 Price & Features: इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल Leoncino 250 को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपये तय की गई है। ये भारतीय बाजार में Benelli द्वारा पेश की जाने वाली सबसे सस्ती बाइक है। इसे Benelli TNT25 की जगह पर बाजार में उतारा गया है, जिसे कंपनी ने पिछले साल डिस्कंटीन्यू कर दिया था।
नई Benelli Leoncino 250 एक एंट्री लेवल स्क्रैंबलर बाइक है। इसे कंपनी ने स्पोर्टी और नेक्ड लुक दिया है। इसका लुक और डिजाइन काफी हद तक कंपनी की Leoncino 500 से मिलता जुलता है। इसमें कंपनी ने नए स्टील चेचिस, स्वींगआर्म और सस्पेंशन का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। जो कि तेज रफ्तार में भी बाइक को संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।
हालांकि कंपनी ने इस बाइक में छोटे टायरों का इस्तेमाल किया है। इसके अगले और पिछले टायरों का साइज क्रमश: 110/70-R17 और 150/60-R17 है। कंपनी ने इस बाइक में अपने पारंपरिक 249cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 25.8hp की पावर और 21Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पावर के मामले में ये बाइक Royal Enfield बुलेट 350 से कहीं ज्यादा है।
बता दें कि, Royal Enfield का 350 सीसी का इंजन 19hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फिलहाल इस समय बाजार में 250 सीसी की क्षमता में कोई भी स्क्रैंबलर मॉडल उपलब्ध नहीं है, इस सेग्मेंट की ये इकलौती बाइक है। यदि आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरु कर दी है। इसके लिए आपको महज 6,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा और कंपनी दिवाली तक इस बाइक की डिलीवरी भी शुरु कर देगी।