BS6 Benelli Imperiale 400:  बेनेली ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Imperiale 400 को BS6 कंम्पलाइंट कर लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। जो पिछले BS4 मॉडल की तुलना में करीब 30,000 रुपये अधिक है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो कंपनी की वेबसाइट पर या निकटतम बेनेली डीलरशिप पर आप इसे ऑनलाइन 6,000 की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकते हैं। बता दें, इसकी डिलीवरी 1 अगस्त से शुरू की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को कंपनी पहले अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसकी लांचिंग में देरी हो गई है। नई BS6 कंम्पलाइंट Imperiale 400 में इंजन के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 373.5cc का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्ट इंजन दिया गया है, जो 6,000 आरपीएम पर 21ps की पावर और 3,500 आरपीएम पर 29nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। बता दें, इसके पावर और टॉर्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल पावर और टॉर्क अब एक अलग आरपीएम रेंज में दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 41mm का पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर प्रीलोड-एडजस्टेबल डुअल स्प्रिंग्स दिए गए हैं। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm का डिस्क और एक सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ पीछे 240mm का डिस्क ग्रेक दिया गया है। ये ब्रेक दोहरे चैनल ABS के साथ मिलकर काम करते हैं। वहीं इस बाइक में तीन कलर ऑप्शन- सिल्वर, रेड और ब्लैक भी मिलते हैं।

नए बेनेली इम्पीरियल400 बीएस6 की लांचिंग के मौके पर कंपनी के एमडी विकास झाबक ने कहा, कि “हमें Imperiale 400 BS6 को पेश करते हुए खुशी हो रही है। यह प्रीमियम रेट्रो क्रूजर बाइक लॉन्च के समय से ही लोकप्रिय रही है। अब BS6 मानदंडों के परिवर्तन के साथ हम इस ब्रांड को और मजबूत कर रहे हैं।