देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी प्रीमियम कम्यूटर बाइक V15 के प्रोडक्शन को बंद कर सकती है। बताया जा रहा है कि बजाज V15 की बिक्री पिछले कुछ महीनों से लगातार गिर रही है वहीं कंपनी ने इसके प्रमोशन को लेकर भी काफी तैयारियां की थीं बावजूद इसके इस बाइक की बिक्री के आंकडों में कोई सुधान नहीं आ रहा है।
इसके अलावा आगामी 1 अप्रैल 2019 से देश में नए सेफ्टी मानकों को लागू कर दिया जाएगा। जिसके तहत देश में की उन सभी वाहनों जिसमें 125 सीसी या उससे ज्यादा की क्षमता का इंजन लगा होगा उसमें काम्बी ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य होगा। ये निर्देश सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं को दिए हैं। वहीं बजाज अपने इस बाइक को अपडेट करने के मूड में नहीं है। क्योंकि नए ब्रेकिंग सिस्टम के शामिल किए जाने के बाद बाइक की कीमत में और भी इजाफा हो जाएगा और इसकी बिक्री पहले से ही काफी कम हो चुकी है।
ऐसा नहीं है ये बाइक सफल नहीं हो सकी है। कंपनी ने जब इस बाइक को लांच किया था उस वक्त देश के सभी युवाओं से इस बाइक को जोड़ने के लिए कंपनी ने काफी शानदार प्रमोशन किया था। इस बाइक के निर्माण में जो धातु प्रयोग किया गया है वो भारतीय नौसेना से सेवा निवृत्त हुए एयर क्राफ्ट कैरियर INS Vikrant का है। कंपनी ने आईएनएस विक्रांता के नाम से प्रेरित होकर ही इस बाइक का नाम भी रखा था और जमकर प्रमोशन किया।
ये एक प्रीमियम कम्यूटर बाइक है और शुरूआती दौर में इस बाइक ने बेहतर प्रदर्शन भी किया। लेकिन समय के साथ इसकी बिक्री कम होती गई। अब ऐसी चर्चाएं हो रही हैं कि कंपनी इसके प्रोडक्शन और बिक्री को हमेशा के लिए बंद करने जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।