भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में कम कीमत वाली माइलेज बाइक की सबसे ज्यादा मांग रहती है। लेकिन अब लोगों को ऐसी बाइक की तलाश भी रहती है जो माइलेज के साथ पावर और स्टाइल में भी दमदार हों।

अगर आप भी कम कीमत में ज्यादा स्टाइल और माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं देश की उन दो बाइकों की पूरी डिटेल जो 125 सीसी सेगमेंट में अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक के रूप में दर्ज हैं।

इसमें हमने चुना है बजाज पल्सर 125 नियॉन और हीरो ग्लैमर बाइक को। जिसमें हम बताएंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी-बड़ी डिटेल। तो आइए बिना देर किए जानते हैं इन दोनों बाइक की पूरी डिटेल ताकि आपको बताएंगे कि कौन हो सकता है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन।

Hero Glamour: हीरो ग्लैमर 125 सीसी की स्टाइलिश बाइकों में गिनी जाती है। कंपनी ने इसको पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है। हीरो ने ग्लैमर में दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 124.7 सीसी का इंजन। यह इंजन 10.87 पीएस की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक के फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में दोनों टायर ट्यूबलेस हैं। इसकी माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 64.10 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 74,900 रुपये है जो टॉप मॉडल में 80,500 रुपये हो जाती है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

Bajaj Pulsar 125: बजाज की पल्सर सीरीज की ये बाइक एक दमदार स्टाइलिश बाइक है जो अपनी तेज रफ्तार के लिए जानी जाती है। इस बाइक को कंपनी ने चार वेरिएंट में लॉन्च किया है।

बजाज ने इस पल्सर में सिंगल सिलेंडर वाला 124.4 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

रियर व्हील में ड्रम ब्रेक। बाइक में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। पल्सर 125 की माइलेज को लेकर कंपनी का कहना है कि ये बाइक 51.46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 73,363 रुपये है जो टॉप मॉडल में 82,989 रुपये हो जाती है।