स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट एक प्रीमियम बाइक सेगमेंट है जिसमें आपको 125 सीसी एंट्री लेवल से लेकर 1000 सीसी वाली प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक मिल जाती हैं। जिसमें आज हम 200 सीसी इंजन क्षमता वाला स्पोर्ट्स बाइक के बारे में बात कर रहे हैं।

अगर आप भी 200 सीसी सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां पढ़ें इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल जो अपनी स्पीड और स्टाइलिश डिजाइन के लिए पसंद की जाती हैं।

इस स्पोर्ट्स बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है बजाज पल्सर आरएस 200 और केटीएम आरसी 200 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और इंजन की कंप्लीट डिटेल।

Bajaj Pulsar RS 200 Price

बजाज पल्सर आरएस 200 की शुरुआत कीमत 1,70,067  रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन  रोड होने पर 1,95,222 रुपये हो जाती है।

Bajaj Pulsar RS 200 Engine

 बजाज पल्सर आरएस 200 में कंपनी ने 199.5 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 18.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 69 स्पीड गियरबॉक्स को दिया है।

Bajaj Pulsar RS 200 Mileage

 माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बजाज पल्सर आरएस 200 स्पोर्ट्स बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

KTM RC 200 Price

केटीएम आरसी 200 की शुरुआती कीमत 2,13,261  रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो ऑन रोड होने पर 2,42,597 रुपये हो जाती है।

KTM RC 200 Engine

कंपनी ने इस केटीएम आरसी 200 में 199 सीसी का सिंगल सिलेंडर इजंन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 25.8 पीएस की पावर और 19.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

KTM RC 200 Mileage

केटीएम आरसी 200 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।