Bajaj Pulsar New Price List: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपने व्हीकल लाइन-अप के प्राइस को अपडेट करते हुए मशहूर बाइक Pulsar NS200 के दाम में बढ़ोत्तरी की है। अब नई बाइक की कीमत 1.28 लाख रुपये तय की गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत में 3,501 रुपये का इजाफा किया गया है, पहले इस बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये थी।
कंपनी ने अपनी एक और बाइक RS200 की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। नई Pulsar RS200 की कीमत अब 1.48 लाख रुपये तय की गई है, इस बाइक की कीमत में भी 3,501 रुपये का इजाफा किया गया है। बता दें कि, हाल ही में कंपनी ने इस बाइक्स को नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन के साथ अपडेट कर बाजार में लांच किया था।
नए अपडेट के साथ ही RS200 में कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया था। हालांकि NS200 में अभी भी सिंगल चैनल एबीएस ही दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में कंपनी ने 200cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 24.5hp की पावर और 18.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
इसके अलावा इन बाइक्स में MRF के नॉयलोग्रिप टायर के साथ 17 इंच का एलॉय व्हील भी दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इन बाइक्स में स्पलिट सीट का भी विकल्प दिया गया है। भारतीय बाजार में 200cc सेग्मेंट में यह बाइक्स खासी मशहूर हैं। कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक स्पोर्टी लुक दिया है।
