बजाज ऑटो की सबसे पॉपुलर Pulsar बाइक को एक्स-शोरूम प्राइस से कम में खरीदा जा सकता है। अगर आप भी सीमित बजट में इसे खरीदना चाहते हैं तो यहां हम आपको तीन वेबसाइट पर मिलने वाली सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar की डिटेल्स शेयर कर रहे हैं। इन तीनों ही वेबसाइट पर आपको EMI ऑप्शन के साथ वारंटी भी मिलेगी। आइए जानते है सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar बाइक के बारे में…

Crder वेबसाइट पर लिस्टेड बजाज पल्सर 150DTs-i बाइक है ये बाइक 2019 का मॉडल है और ये 19,874 km चली है। इस बाइक में कंपनी ने 109cc का इंजन दिया है। बजाज की इस बाइक को आप 87 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं Crder की ओर से 5 हजार रुपये में इस बाइक पर 6 महीने के कंप्रेसिव वारंटी दी जा रही है।

Quikrbiker वेबसाइट पर लिस्टेड बजाज पल्सर बाइक 2018 का मॉडल है इस बाइक को आप 90 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। ये बाइक केवल 2 हजार किलोमीटर चली है। इस बाइक पर Quikrbiker की ओर से वारंटी और EMI का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा।

Droom वेबसाइट पर लिस्टेड बजाज पल्सर 180F बाइक है ये बाइक 2019 का मॉडल है इस बाइक को केवल 85,695 रुपये में खरीदा जा सकता है ये बाइक केवल 19 हजार किलोमीटर चली है। वहीं Droom की ओर से इस बाइक पर EMI का ऑप्शन दिया जा रहा है।

Bike 24 पर लिस्टेड बजाज पल्सर 150 बाइक को केवल 51 हजार रुपये में खरीदा जा सकता है ये बाइक 2018 का मॉडल है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर 150 बाइक 42,026 km चली है और इसकी आरसी और इंश्योरेंस मौजूद है।