Bajaj Pulsar 400: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto भारतीय बाजार में अपने पल्सर रेंज में एक और नई बाइक को शामिल करने की योजना बना रही है। कंपनी इस समय अपनी नई Pulsar 400 पर काम कर रही है। इस बाइक में कंपनी मौजूदा डोमिनार के ही इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो कि इस समय कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल है।

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो कंपनी आगामी अगस्त महीने में इंडोनेशियाई बाजार में अपनी नई Pulsar 400 को लांच कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि यह नई बाइक RS200 के मुकाबले और भी ज्यादा प्रीमियम होगी।

हाल ही में इंटरनेट पर इस बाइक की एक रेंडरिंग इमेज भी जारी की गई थी। जिसके अनुसार इस बाइक का डिजाइन और भी ज्यादा बोल्ड और मसक्यूलर होगा। इस बाइक में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, RS200 जैसा एग्जॉस्ट सिस्टम (साइलेंसर), वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक्स और पिछले टायर पर हगर भी दिया जा सकता है।

जहां तक इंजन की बात है तो कंपनी इस बाइक में डोमिनार की ही तर्ज पर 373.3 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ट्रिपल स्पॉर्क इंजन का प्रयोग किया जा सकता है। जो कि कंपनी की पारंपरिक DOHC फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर बेस्ड होगी। इसी इंजन का प्रयोग KTM 390 सीरीज में भी किया गया था। यह इंजन 40 PS की पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।

जानकारों का मानना है कि, नई Pulsar 400 में कंपनी डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्लीपर क्लच को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इस बाइक में LED हेडलैंप, टेल लाइट, स्पोर्टी बॉडी ग्रॉफिक्स, USD फ्रंट फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ स्पलिट सीट दिया जा सकता है। इसकी कीमत मौजूदा RS200 से ज्यादा होगी।