बजाज ऑटो ने अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक बाजाज पल्सर 250 के बाद बीते साल N250 और F250 वेरिएंट लॉन्च किया थे। बाजाज ने इन दोनों बाइक्स की कीमत 1.38 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये रखी थी। वहीं बजाज पल्सर 250, N250 और F250 बाइक को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन रेड और टेक्नो ग्रे कलर में लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने बजाज पल्सर 250 को ब्लू कलर में भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही ब्लू कलर ऑप्शन में अब पल्सर N250 और F250 बाइक भी उपलब्ध होगी।
बजाज पल्सर 250 का ब्लू कलर का मॉडल अभी सिलेक्टिव डीलरशिप पर ही उपलब्ध है बाजाज ऑटो के अनुसार पल्सर 250 का ब्लू कलर ऑप्शन जल्द ही सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। बजाज पल्सर 250 के ब्लू कलर ऑप्शन में कंपनी ने मोनो-टोन फिनिशिंग दी है। इसके साथ ही बाइक में कुछ हाइलाइट ग्रे और व्हाइल कलर में भी दिए गए हैं। वहीं बजाजा पल्सर 250 ब्लू कलर ऑप्शन की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 40 हजार 915 रुपये रखी गई है।
इसे अलावा बाजाज ऑटो ने पल्सर 250 के ब्लू कलर ऑप्शन में फीचर्स और डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है। इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फुल LED लाइट, फुल डिजिटल प्राइमेरी और सेकेंड्री इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्जॉस्ट, सिंगल पीस हैंडलबार, डायमंड कट एलॉय व्हील, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक और रियर कॉव्ल पर 3D लोगो दिया गया है।
वहीं इस स्पोर्ट्स बाइक के इंजन की बात करें तो पल्सर 250 में 249.07cc का सिंगल सिलेंडर 2 वॉल्व SOHC ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं पल्सर 250 बाइक में अपको 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में दोनों ओर डिस्क ब्रेक मिलेंगे, इसके साथ ही कंपनी ने साथ में सिंगल चैनल एबीएस, फ्रंट फोर्क, नाइट्रोक्स मोनोसोक, 17 इंच के व्हील और 100/80 फ्रंट और 130/70 रियल ट्यूब लैस टायर दिए हैं।