Bajaj Pulsar & Dominar price hike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी लोकप्रिय बाइक्स Pulsar 150 और Dominar 400 की कीमतों में भारी इजाफा किया है। कंपनी ने पल्सर 150 के पूरे रेंज की कीमत में 479 रुपये से लेकर 2980 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। पल्सर नियोन, सिंगल डिस्क एबीएस और ट्वीन सभी शामिल हैं। वहीं Dominar 400 की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा 6,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है।

बता दें कि, कंपनी ने इसी साल मार्च महीने में Dominar 400 को लांच किया था। बढ़ी हुई कीमतों के बाद अब बजाज पल्सर रेंज के ​Neon मॉडल की कीमत में 2,950 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है जिसके बाद अब इस मॉडल की कीमत 71,200 रुपये हो गई है जो कि पहले 68,250 रुपये थी।

वहीं पल्सर 150 सिंगल डिस्क एबीएस और ट्वीन की कीमत में क्रमश: 479 और 499 रुपये की बढ़ोत्तरी की गइै है। जिसके बाद इनकी कीमत क्रमश: 84,960 रुपये और 88,838 रुपये हो गई है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दिए गए हैं।

Bajaj Dominar 400 को कंपनी ने शुरु में 1.74 लाख रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया था। अब कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 1.80 लाख रुपये हो गई है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 6,000 रुपये का इजाफा किया है। कंपनी ने बाइक्स की कीमतों में इजाफा करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है।

बजाज पल्सर 150 रेंज में कंपनी ने पहले की तरह 149cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयरकूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.8bhp की पावर और 13.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है।

इसके अलावा Dominar 400 में कंपनी ने 373cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 37bhp की पावर और 34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है।