Bajaj Pulsar 150 Price Hike: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने व्हीकल लाइन-अप के कीमतों को अपडेट किया है। कंपनी ने अपने पल्सर रेंज के बेस्ट सेलिंग मॉडल Pulsar 150 की कीमत में इजाफा कर दिया है। इसी साल कंपनी ने बाजार में इस बाइक को नए BS6 इंजन के साथ अपडेट कर लांच किया था, उस वक्त इसकी कीमत 96,960 रुपये तय की गई थी लेकिन अब इसकी कीमत 97,958 रुपये तय की गई है।

इस बाइक की कीमत में तकरीबन 1,025 रुपये का इजाफा किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी साझा नहीं की है कि आखिर कीमत में बढ़ोत्तरी क्यों की गई है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि मौजूदा बाजार की स्थिति को देखते हुए इनपुट कॉस्ट बढ़ी है, शायद बाइक की कीमत में इजाफे का यह एक कारण हो सकता है। बता दें कि, बाइक की कीमत में इजाफे के अलावां अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले जैसी ही है।

पल्सर रेंज में Pulsar 150 सबसे ज्यादा बेची जाती है और इसे युवाओं द्वारा खासा पसंद किया जाता है। यदि डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्वीन पायलट लैंप के साथ स्पोर्टी लुक और एक्सटेंडेड फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावां इसका नया BS6 वर्जन पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक और नए ग्राफिक्स के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने इसके फ्रंट में 260mm का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया है। यह बाइक सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है।

नई Bajaj Pulsar 150 में कंपनी ने पहले की तरह 149.5cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 14Hp की पावर और 13Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावां इस बाइक में अन्य सभी फीचर्स पहले जैसे ही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने अन्य सभी मॉडलों की कीमत में भी इजाफा किया है।