Bajaj Pulsar 125: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपने पल्सर रेंज में इजाफा करते हुए सबसे कम कीमत पल्सर को लांच करने की योजना बना रही है। कंपनी इस बार Bajaj Pulsar 125 को लांच करने वाली है, जो कि इस रेंज की सबसे कम इंजन क्षमता वाली बाइक होगी।
फिलहाल, भारतीय बाजार में पल्सर रेंज में सबसे कम कीमत की बाइक Pulsar 150 Neon है, जिसकी कीमत 68,250 (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि, आने वाली नई पल्सर को कंपनी 135 एलएस की जगह पर पेश करेगी, जिसे कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व डिस्कंटीन्यू कर दिया था। तो आइये जानते हैं इस नई पल्सर के बारे में कुछ खास बातें —
1. अपडेटेड इंजन: नई Pulsar 125 में कंपनी 124 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स का प्रयोग किया जाएगा। जो कि 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसमें Discover 125 का इंजन प्रयोग कर सकती है। लेकिन इसे अपडेट किया जाएगा।
2. सबसे किफायती पल्सर: चूकिं ये पल्सर रेंज में सबसे कम इंजन क्षमता की बाइक होगी तो इसकी कीमत भी सबसे कम होगी। जानकारों का मानना है कि कंपनी नई Pulsar 125 को 60,000 से 65,000 रुपये के बीच में लांच कर सकती है। इसके अलावा छोटा इंजन होने के कारण इसका माइलेज भी सबसे बेहतर होगा।
3. बेहतर हॉर्डवेयर: कंपनी इस पल्सर में कम कीमत में बेहतर हॉर्डवेयर का प्रयोग करेगी। ऐसी उम्मीद है कि इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन का प्रयोग किया जाएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक को शामिल किया जा सकता है। Pulsar 125 को केवल ड्रम ब्रेक वैरिएंट के साथ भी लांच किया जा सकता है, ताकि इसकी शुरुआती कीमत को कम से कम रखा जा सके। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) को शामिल किया जा सकता है।
4. फीचर्स: हाल ही छपी कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कंपनी इस बाइक में हाइलोजन हेडलैंप, रेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, सर्विस रिमाइंडर इत्यादि को दर्शाएगा। फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है और अभी इसके फीचर्स के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
5. कब होगी लांच: बीते कुछ दिनों से बजाज पल्सर की बिक्री कुछ खास नहीं रही है। इसके अलावा नए बीएस6 इंजन अपडेट और सेफ्टी मानकों के कारण बाइक्स में जो फीचर्स शामिल किए गए हैं उसके बाद बाइक्स की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में कंपनी ये कम कीमत की Bajaj Pulsar 125 को लांच करने की सोच रही है। इसे आगामी फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है।