Bajaj Auto Sales In September: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में बाजार में अपने पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक Pulsar 125 को लांच किया था। कंपनी ने इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 64,000 रुपये की है। लेकिन बावजूद इसके कंपनी की बिक्री में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है। कंपनी द्वारा जारी किए गए बिक्री रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 प्रतिशत गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही है।

Bajaj Auto ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो ने एक बयान में बताया कि इस साल सितंबर में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 2,15,501 वाहन रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी।

इस दौरान, कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 प्रतिशत गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही। एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं। यहां तक की कंपनी की कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी भारी कमी देखने को मिली है। कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि कंपनी के निर्यात बाजार पर ​बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है। कंपनी के निर्याता में महज 2 प्रतिशत की ही गिरावट हुई है। जारी किए रिपोर्ट के अनुसार बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो प्रतिशत गिरकर 1,86,534 वाहन रहा। एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था।

इनपुट: भाषा