टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी बजाजा ऑटो ने अपनी किफायती प्लेटिना बाइक का नया अवतार पेश कर दिया है। बजाज Platina ComforTec को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस बाइक में 102CC का DTS-i इंजन दिया गया है। इस बाइक में एलईडी डेलाइट रनिंग लाइट्स यानी डीआएल्स दी गई हैं। कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली ऐसी 100सीसी बाइक है जिसमें डीआरएल्स दी गई हैं। इस बाइक के लुक को पहले से बेहतर कर दिया गया है।
इस बाइक को कंपनी ने BS4 मानकों के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें कुछ बदलावों के साथ बजाज का 102cc DTS-i इंजन दिया है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए हैं। इस अपडेट किए गए इंजन की परफॉर्मेंस पहले से बेहतर हुई है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 8.2PS की ताकत देता है। यह 5,000RPM पर 8.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह नया मॉडल देशभर में बजाज की सभी डीलरशिप्स पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 46,656 रुपए है। पॉप्युलर कम्यूटर मोटरसाइकल प्लेटिना के इस नए रूप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट हेडलैम्प के ऊपर दी गई है। इस मॉडल में री-डिजाइन्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें ऐनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल गॉज दिए गए हैं। हालांकि, प्लेटिना का यह नया रूप देखने में पहले के मुकाबले अधिक स्टाइलस लगता है।