Bajaj Platina: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Platina में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर नए रूप में लांच किया है। नई Platina H Gear 110 को कंपनी ने दो अलग अलग वैरिएंट में लांच किया है। इसके ड्रम वैरिएंट की कीमत 53, 376 रुपये और डिस्क वैरिएंट की कीमत 55,373 रुपये तय की गई है।

कंपनी का दावा है कि ये अब तक की सबसे आरामदायक Platina बाइक है। इसमें कंपनी ने  H-Gear ​तकनीक का प्रयोग किया है जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। बता दें कि, ये नई बाइक Platina ComforTec 110 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें कुछ अन्य फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो कि आपको गियर शिफ्ट गाइड, ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडीकेटर की जानकारी देगा। इसके अलावा इसमें आपको सर्विस रिमाइंडर, लो बैटरी वार्निंग और गियर इंडीकेटर भी डिस्प्ले होगा। यदि चालक बाइक को गलत गियर में चलाएगा तो इसमें वार्निंग लाइट जलेगी।

Platina H Gear 110 में कंपनी ने पुराने 115 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलिंडर युक्त एयर कूल्ड DTS-i इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.6 की पावर और 9.81 का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसमें अलावा इसका अपडेटेड गियर रेसियो और कार्बोरेट बाइक के माइलेज को भी बेहतर बनाता है।

क्या है गियर शिफ्ट गाइड: इस बाइक में कंपनी ने गियर शिफ्ट गाइड तकनीक का प्रयोग किया है। जो कि चालक को बताएगा कि वो सही गियर में बाइक को ड्राइव करे। यानी की बाइक की स्पीड के अनुसार चालक को गियर शिफ्ट करने के निर्देश मिलते रहेंगे। जिससे आपको बेहतर राइडिंग के साथ साथ शानदार माइलेज भी मिलेगा। इसमें हाइवे गियर को भी शामिल किया गया है जो कि हाइवे पर बाइक राइडिंग को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

इसके अलावा इसमें कंपनी ने ट्यूबलेस टायर का प्रयेाग किया है। कंपनी ने इस बाइक को तीन अलग अलग रंगों में लांच किया है। जिसमें ब्लू डिकेल्स के साथ इबोनी ब्लैक, रॉयल बरगंडी डिकेल्स के साथ इबोनी ब्लैक और चॉकलेट वाइन रेड शामिल है।