Best Mileage Bikes की मार्केट में मौजूद लंबी रेंज में तमाम टू व्हीलर निर्माता कंपनियों की बाइक मौजूद हैं जिनको लेकर कंपनी दावा करती हैं कि ये बाइक कम बजट ज्यादा माइलेज देती हैं। बेस्ट माइलेज बाइक्स की मौजूद रेंज में आज हम बात कर रहे हैं उन दो पॉपुलर बाइक्स के बारे में जो कम कीमत में लंबी माइलेज के साथ हल्के वजन के लिए पसंद की जाती हैं।
Bike Compare Report में आज हमारे पास है Bajaj Platina 110 ABS Vs Honda CD 110 Dream जिसमें आप जानेंगे इन दोनों बाइक की फुल डिटेल जिसमें शामिल है कीमत, इंजन, ब्रेकिंग सिस्टम और माइलेज।
Bajaj Platina 110 ABS
बजाज प्लेटिना 110 इस अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स में आती है जिसे कंपनी ने हाल ही में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ मार्केट में उतारा है। जिसके साथ ये इस सेगमेंट की इकलौती एबीएस वाली बाइक बन गई है।
Bajaj Platina 110 ABS Price
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली), 72,224 रुपये है और ऑन रोड होने के बाद ये कीमत बढ़कर 84,083 रुपये तक हो जाती है।
Bajaj Platina 110 ABS Engine
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 115.45 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 8.60 पीएस की पावर और 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj Platina 110 ABS Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को जोड़ा गया है।
Bajaj Platina 110 ABS Mileage
बजाज प्लेटिना 110 एबीएस की माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Honda CD 110 Dream
होंडा सीडी 110 ड्रीम अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की गिनती में आती है जिसे कम कीमत में स्टाइल और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। इस बाइक का सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में मौजूद है।
Honda CD 110 Dream Price
होंडा सीडी 110 ड्रीम की शुरुआती कीमत 70,315 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। यह कीमत ऑन रोड होने पर 81,981 रुपये हो जाती है।
Honda CD 110 Dream Engine
होंडा सीडी 110 ड्रीम में 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Honda CD 110 Dream Braking System
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।
Honda CD 110 Dream Mileage
होंडा सीडी 110 ड्रीम की माइलेज को लेकर होंडा दावा करती है कि ये बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह माइलेज ARAI प्रमाणित है।
Jansatta Expert Opinion
Bajaj Platina 110 ABS ब्रेकिंग सिस्टम और माइलेज में Honda CD 110 Dream से बेहतर है लेकिन इसकी कीमत 10 हजार रुपये तक ज्यादा भी है। अच्छा ब्रेकिंग सिस्टम और लंबी माइलेज चाहते के लिए बजाज प्लेटिना 110 एबीएस एक अच्छा विकल्प बन सकती है।