Bajaj Platina 100 Electric Start: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपने आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट करते हुए नई Bajaj Platina 100 के इलेक्ट्रिक स्टार्ट डिस्क ब्रेक वैरिएंट को लिस्ट किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 60,698 रुपये तय की गई है। ड्रम ब्रेक वैरिएंट के मुकाबले यह बाइक महंगी है, ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 58,477 रुपये है।
कंपनी ने इस बाइक के फ्रंट व्हील में 240mm का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में 110mm का ड्रम ब्रेक प्रयोग किया है। इसके अलावां कंपनी ने इसकी ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) तकनीक का प्रयोग किया है। इस बाइक का कुल वजन 119 किलो ग्राम जो कि ड्रम ब्रेक वैरिएंट के मुकाबले तकरीबन 1.5 किलोग्राम ज्यादा है। इसके अलावां इस बाइक के अन्य सभी फीचर्स ड्रम ब्रेक वैरिएंट जैसे ही दिए गए हैं।
जहां तक मैकेनिक्स की बात है, कंपनी ने इस बाइक में 102cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 7.77bhp की पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बजाज प्लैटिना अपने सेग्मेंट में खासी मशहूर है और लोकप्रिय है।
नई Bajaj Platina 100 इलेक्ट्रिक स्टार्ट डिस्क ब्रेक वैरिएंट में कंपनी ने हाईलोजन हेडलाइट, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, टिंटेड वाइजर और लांग सस्पेंशन दिया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक आपको बेहतर माइलेज के साथ ही आरामदायक सफर प्रदान करेगा। यह बाइक भारतीय बाजार में दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड और ब्लैक कलर शामिल है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 50,464 रुपये है, सामान्य तौर पर यह बाइक 75 से 80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।