माइलेज एक ऐसा फीचर है जिसकी डिमांड कार हो या बाइक सब में बनी रहती है। जिसके चलते तमाम वाहन निर्माता कंपनियां इस ज्यादा माइलेज देने वाले व्हीकल बनाने पर जोर देती हैं। भारत के टू-व्हीलर में कुछ चुनिंदा बाइक हैं जो अपनी माइलेज के लिए खासी पसंद की जाती हैं। जिनमें से एक है बजाज की प्लैटिना।

अगर आप नई माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पढ़ सकते हैं बजाज की इस बाइक की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।

Bajaj Platina को भारत की सबसे सस्ती और किफायती बाइक के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि ये न सिर्फ माइलेज देती है बल्कि इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम होती है। बजाज ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 102 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक में 4 स्ट्रोक इंजन है जो 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। बजाज की यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस बाइक में कंपनी ने दिया है 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक।

बजाज की बॉडी और फीचर्स की बात की जाए तो ये इस बाइक का वजन 111 किलोग्राम है। इस बाइक की ऊंचाई 1096 एमएम की है तो लंबाई 2003 एमएम की है। इस बाइक में 200 का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।  (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

प्लैटिना के ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है तो रियर व्हील में भी ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस खराब सड़कों पर बेहतर राइडिंग के लिए इसके फ्रंट में 135 एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क्स टाइप ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है। तो रियर टायर में 110 एमएम का स्प्रिंग टाइप ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है।

बात करें इस प्लैटिना की माइलेज के बारे में तो कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर का माइलेज देती है। कंपनी ने इस बाइक में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

अगर इसकी माइलेज को 96 ही माना जाए तो 11.5 लीटर पेट्रोल में ये बाइक 1,104 किलोमीटर चलेगी। इस बाइक की शुरुआती कीमत 52,915 रुपये है जो ओन रोड 56,277 रुपये की हो जाती है।