भारत में बजट और माइलेज बाइक के बाद सबसे ज्यादा जिन बाइकों की डिमांड है वो हैं क्रूजर बाइक। इन बाइकों को तमाम टू-व्हीलर कंपनियां बनाती है लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बजाज मोटर्स की जिसने अपनी प्रीमियम क्रूजर बाइक पर 16,800 रुपये कम कर दिए हैं।

बजाज ने अपनी डोमिनार क्रूज बाइक की कीमत में ये कटौती की है जिसके बाद इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,54,176 रुपये हो गई है। इससे पहले कंपनी अपनी इस बेस्ट सेलिंग क्रूजर बाइक की सफलता को देखते हुए इसकी कीमत में 4 बार बढ़ोतरी कर चुकी है।

लेकिन बदलते वक्त में इस बाइक की सेल को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इस बाइक की कीमत को कम करने का फैसला किया है ताकि इस बाइक को पसंद करने वाले युवाओं को कम कीमत पर इसको खरीदने का मौका मिल सके।

कंपनी ने डोमिनार 250 की कीमत में कटौती की है जो 16,800 है लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक के दूसरे वेरिएंट डोमिनार 400 के दाम में बढ़ोतरी भी की है। जिसके बाद उसकी शुरुआती कीमत 2,03,017 से बढ़कर 11,572 रुपये हो चुकी है।

Bajaj Dominar 250 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 248.77 सीसी का इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 27 पीएस की अधिकतम पावर के साथ 23.5 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इस बाइक में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिसके साथ टायर ट्यूबलेस हैं। साथ ही खराब सड़को पर भी बेहतर राइडिंग का अहसास देने के लिए इसके फ्रंट में 37 एमएम फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

बाइक को एक सुपर फास्ट बनाने के लिए इसमें 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बजाज ने इस प्रीमियम क्रूज बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस के साथ स्लिपर क्लच का फीचर दिया है। कंपनी ने इस प्रीमियम क्रूजर बाइक को दो रंगों में लॉन्च किया है जिसमें पहला रेड और दूसरा ब्लैक है।

आपको बताते चलें कि कंपनी अपनी दूसरे सेगमेंट की बाइकों पर भी आकर्षक कैशबैक और दूसरे ऑफर दे रही है जिसमें प्लैटिना, सीटी 100 जैसी माइलेज बाइक शामिल हैं।